विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने एक बार फिर सरकार के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है । लगता है थरूर साहब विवादों में घिरा रहने की आदत हो गयी है । लो इस बार उन्होंने सरकार की वीजा नीति की आलोचना ही कर डाली । विदेश मंत्री एस एम कृण्णा नाराज है ,ये समझ में नहीं आता है कि आखिर चाहते क्या है ।ये हो सकता मानवीय मुल्यों को ध्यान में रखकर थरूर ने ऐसा ,कहा हो । पर ऐसी बातों बंद कमरें में भी हो सकती है ,टयूट्र जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट में नहीं कहना चाहिए । जो भी होथरूर साहब जैसे सोचते है वैसे कहना का दम रखते है। चलो ऐसाकहकर थरूर साहब ने विपक्ष को आलोचना का मौका जरूरदे दिया है । शायद आपको याद होगा महात्मा गांधी केजन्म दिवस पर सरकार अवकाश के औचित्य पर सवाल खड़ा कर दिया था । थरूर साहब कुछ सोच कर ही इस तरह के बयान देते हो । उनका अपना नजरिया हो ,परंतु टयूट्र मंत्री ये ध्यान में रखना चाहिए कि भारत सरकार में महव्वपुर्ण पद पर काबिज हैं।
Monday, December 28, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
nice post but please much more describe that........
Post a Comment